भोपाल। राजधानी भोपाल के रेलवे ने रानी कमलापति-संत्रागाछी-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को निरस्त कर दिया है। बिलासपुर मंडल में लाइन जोड़ने के चलते रेलवे ने ट्रेन की दो-दो ट्रिप नहीं चलाने का निर्णय लिया है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के रायगढ़-झारसुगुड़ा रेल खंड में ईब स्टेशन पर चौथी लाइन जोड़ने के लिए नॉन इंटर लॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इसके चलते ही यह ट्रेन निरस्त की गई है।
गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संत्रागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 21 और 28 सितंबर को तथा गाड़ी संख्या 22170 संत्रागाछी-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस 22 और 29 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।