ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित जीवाजी यूनिवर्सिटी के स्टाफ में मारपीट का मामला सामने आया है। यहां आपसी विवाद के चलते दो कर्मचारियों ने एक-दूसरे को लात-घूसों से पीटा। VIDEO बुधवार शाम का बताया जा रहा है।
सिटी सेंटर स्थित जीवाजी विश्वविद्यालय के सेंट्रल लाइब्रेरी में काम करने वाले शरीफ खान और ब्रजभान भदौरिया के बीच किसी बात को लेकर पहले से विवाद चल रहा था। बुधवार शाम को दोनों लाइब्रेरी में थे, तभी उनके बीच बहस शुरू हो गई।
विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ने एक-दूसरे को पीटना शुरू कर दिया। यहां जमकर लात-घूंसे बरसाए गए। लाइब्रेरी के अन्य स्टाफ ने बीच-बचाव किया। मारपीट के दौरान लाइब्रेरी में मौजूद छात्रों ने इसका VIDEO बना लिया और वायरल कर दिया। मारपीट का VIDEO कुलपति के संज्ञान में आने के बाद जांच कर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।