JABALPUR NEWS- जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को तंग करने संकुल बदल दिए, कर्मचारी संघ का आरोप

Bhopal Samachar
जबलपुर
। मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी जारी विज्ञप्ति में बताया की आयुक्त लोक शिक्षण म.प्र.भोपाल के द्वारा सीएम राइज स्कूलों से संकुल व्यवस्था समाप्त करते हुए प्रशासकीय सुविधा तथा शिक्षकों/छात्रों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए माननीय  कलेक्टर के अनुमोदन से शालाओं एवं कार्यरत अमले को सुविधा की दृष्टि से आस-पास संकुलों में मर्ज करने के निर्देश दिये गय थे। 

किन्तु जिले के संवेदनशील कलेक्टर महोदय को अंधकार में रखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी जबलपुर धनश्याम सोनी द्वारा मनमाने ढंग से आयुक्त के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए संकुल को मर्ज किया गया है, जिसमें शाला से संकुल की दूरी जनशिक्षा केन्द्र के विभक्तिकरण की स्थितियां निर्मित न हों, शिक्षकों/छात्रों को संकुल आने-जाने में सार्वजनिक परिवहन उपलब्ध हो इन बातों का ध्यान नहीं रखा गया है। 

शास. प्राथ.शाला रमनगरा, शास.माध्य.शाला तिलवाराधाट, एवं शास.माध्यमिक शाला बरगीहिल्स दूरी तथा जनशिक्षा केन्द्र के हिसाब रानीदुर्गावती शास.क.उ.मा.गढा में शामिल होना था उसे 10 से 15 कि.मी दूरी वाले संकुल शासकीय हाईस्कूल रामपुर जबलपुर में शामिल कर दिया गया। जबकि संकुल विभक्तिकरण के पूर्व संकुल प्राचार्यों से प्रस्ताव लिए गए थे, जिनकी अनदेख करते हुए अपने चहेते प्राचार्य को उपकृत करने, तथा शिक्षकों को परेशान करने की नियत से यह कार्य किया गया लगता है। 

संघ के योगेन्द्र दुबे, अर्वेन्द्र राजपूत, अवधेश तिवारी, अटल उपाध्याय, संजय यादव, चंदु जाउलकर, मुकेश सिंह, आलोक अग्निहोत्री, दुर्गेश पाण्डे, बृजेश मिश्रा, गोविन्द विल्थरे, डी.डी.गुप्ता, बृजेश ठाकुर, राजेश गुर्जर, अमित नामदेव, आशीष सक्सेना, राकेश सुनमोरिया, जगदीश सेन, विवेक भट्ट, सुधीर खेर, तपन मोदी, ए.आई.मंसूरी, इद्रजीत धूरिया, योगेन्द्र तिवारी संतोष दुबे, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, मिलन बरकडे, धन सिंह झारिया, कालीचरण आदि ने जिले के संवेदनशील कलेक्टर महोदय से मांग की है कि आयुक्त के निर्देशों के विपरित संकुलों का गलत निर्धारण करने वाले जिला शिक्षा अधिकारी के विरूद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावे तथा जो शालओं को दूरी के मान से सही संकुल में मर्ज किया जावे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!