MP NEWS- श्योपुर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी बदला, शर्मा को हटाकर गर्ग की नियुक्ति

मध्य प्रदेश के श्योपुर कलेक्टर शिवम वर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी बदल दिया है। राकेश शर्मा को हटाकर एमएल गर्ग को श्योपुर जिले का नया प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बनाया है। कार्यालय कलेक्टर जिला श्योपुर मध्य प्रदेश की ओर से आदेश क्रमांक / 63 /कले./स्था./प्रभार /96-15/2022/9825 श्योपुर, दिनांक 12-09-2022 जारी किया गया है। 

इसमें बताया गया है कि, कार्यालयीन आदेश क्रमांक / स्थापना / 2022/775 श्योपुर, दिनांक 28-02-2022 द्वारा श्री राकेश शर्मा, प्राचार्य, शास. उमावि सहसराम जिला श्योपुर को जिला शिक्षा अधिकारी, जिला श्योपुर के रिक्त पद का प्रभार आगामी आदेश पर्यन्त तक सौंपा गया था। 

श्री शर्मा, प्राचार्य, शास. उमावि. सहसराम जिला श्योपुर सौंपे गये जिला शिक्षा अधिकारी के अतिरिक्त प्रभार के प्रति गंभीर न होकर दायित्वों में लापरवाही एवं उदासीनता बरते जाने से प्रशासकीय कार्य प्रभावित हो रहा है। 

प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से श्री राकेश शर्मा, प्राचार्य, शास. उमावि सहसराम जिला श्योपुर को जिला शिक्षा अधिकारी के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए श्री एम. एल. गर्ग, खण्ड शिक्षा अधिकारी श्योपुर (मूल पद प्राचार्य कन्या उ.मा.वि. श्योपुर) को अपने कार्य के साथ-साथ जिला शिक्षा अधिकारी, जिला श्योपुर के रिक्त पद का प्रभार आहरण-संवितरण अधिकार सहित आगामी आदेश पर्यन्त तक सौंपा जाता है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!