INDORE NEWS- जबलपुर मंडल में ब्लॉक के कारण 8 ट्रेने प्रभावित

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेने, पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के नरयावली स्टेशन के पास तीसरी लाइन की कनेक्टिविटी के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण, प्रभावित होगी। प्रभावित गाडियों का विवरण निम्नानुसार है:- 

इंदौर से चलने वाली हावड़ा एक्सप्रेस निशातपुरा और बीना स्टेशन पर नहीं जाएगी बल्कि इटारसी और जबलपुर होते हुए कटनी पहुंचेगी। इसी प्रकार हावड़ा से इंदौर की तरफ आने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का रूट भी बदल दिया गया है। रतलाम रेल मंडल की कुल 8 ट्रेनों का रूट बदला गया है। रेल यात्रियों से अपील की गई है कि वह तारीख के आधार पर नए रूट चार्ट को अपडेट कर ले।

1. गाड़ी संख्या 11703 रीवा डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस जिसका नियमित मार्ग कटनी बीना निशातपुर- संत हिरदाराम नगर है, 25 सितम्बर 2022 को रीवा से चलने वाली परिवर्तित मार्ग वाया कटनी- जबलपुर इटारसी- भोपाल- संत हिरदाराम नगर चलेगी।

2. गाड़ी संख्या 11704 डॉ. अम्बेडकर नगर रीवा एक्सप्रेस, जिसका नियमित मार्ग संत हिरदाराम नगर निशातपुरा बीना कटनी है, 23 सितम्बर, 2022 को डॉ. अम्बेडकर नगर से चलने वाली वाया संत हिरदाराम नगर भोपाल इटारसी जबलपुर कटनी चलेगी। 

3. गाड़ी संख्या 19490 गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस, जिसका नियमित मार्ग कटनी बीना-निशातपुर- संतहिरदाराम नगर है, 23, 24 एवं 25 सितम्बर, 2022 को गोरखपुर से चलने वाली वाया कटनी- जबलपुर इटारसी भोपाल - संत हिरदाराम नगर चलेगी।

4. गाड़ी संख्या 19489 अहमदाबाद गोरखपुर एक्सप्रेस, जिसका नियमित मार्ग संत हिरदाराम नगर निशातपुरा बीना-कटनी है, 23, 24 एवं 25 सितम्बर, 2022 को अहमदाबाद से चलने वाली वाया संतहिरदाराम नगर भोपाल-इटारसी जबलपुर कटनी चलेगी। 

5. गाड़ी संख्या 22911 इंदौर हावड़ा एक्सप्रेस, जिसका नियमित मार्ग मार्ग संत हिरदाराम नगर निशातपुरा बीना-कटनी है, 24 सितम्बर, 2022 को इंदौर से चलने वाली वाया संतहिरदाराम नगर भोपाल-इटारसी जबलपुर कटनी चलेगी। 

6. गाड़ी संख्या 22912 हावडा इंदौर एक्सप्रेस, जिसका नियमित मार्ग कटनी बीना निशातपुर सतहिरदाराम नगर है, 24 सितम्बर, 2022 को हावड़ा से चलाने वाली परिवर्तित मार्ग बाया कटनी-जबलपुर- इटारसी भोपाल- संत हिरदाराम नगर चलेगी। 

7. गाड़ी संख्या 11465 सोमनाथ जबलपुर एक्सप्रेस, जिसका नियमित मार्ग भोपाल बीना-कटनी मुरवाड़ा-जबलपुर है, 24 सितम्बर, 2022 को सोमनाथ से चलने वाली वाया भोपाल-इटारसी जबलपुर चलेगी। 

8. गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस, जिसका नियमित मार्ग जबलपुर कटनी मुरवाड़ा बीना-भोपाल है, 26 सितम्बर, 2022 को जबलपुर से चलने वाली वाया जबलपुर इटारसी भोपाल चलेगी।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !