ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के माधौगंज थाना क्षेत्र में छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र का शव कमरे में फांसी पर लटका मिला। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद आत्महत्या के कारणों की विवेचना प्रारंभ कर दी है।
मूलत: इटावा फ्रेंडस कॉलोनी का रहने वाला ऋषभ पुत्र श्रीकांत दीक्षित उम्र 25 वर्ष निगम कार्यालय के पास किराए का कमरा लेकर रहता था और बी फार्मा का छात्र था। ऋषभ ने बीते कल फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सुबह छात्र का शव कमरे में फांसी पर लटका।
माधौगंज थाना प्रभारी महेश शर्मा ने छात्र ने फांसी लगाने की जानकारी मिलने पर घटनास्थल का निरीक्षण किया। कमरे में तलाशी के दौरान कोई सुसाइड नोट आदि नहीं मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणों की विवेचना प्रारंभ कर दी है।
.jpg)