मौसम और मानसून समाचार- 4 राज्यों में मूसलाधार बारिश शुरु 17 राज्यों के लिए रेड अलर्ट - INDIA WEATHER FORECAST

मौसम ने अचानक करवट ले ली है। समुद्र में गतिविधियां और आसमान में बादलों की दिशा बदल गई है। कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और गोवा में कुछ इलाकों पर मूसलाधार बारिश शुरू हो गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 17 राज्यों के कुछ इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया है। उपरोक्त चारों राज्यों के लिए 5 दिन का रेड अलर्ट जारी हुआ है। 

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि फिलहाल भारत के उत्तर और दक्षिण में बादल काफी घने हो गए हैं। इसके कारण भारत के राज्यों की निम्न स्थिति बन रही है:- 
  • झारखंड में घनघोर बारिश की संभावना रेड अलर्ट। 
  • ओडिशा में घनघोर बारिश की संभावना रेड अलर्ट। 
  • पश्चिम बंगाल में घनघोर बारिश की संभावना रेड अलर्ट। 
  • छत्तीसगढ़ कि कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना। 
  • गुजरात कि कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना। 
  • राजस्थान कि कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना। 
  • बिहार के कुछ क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश की संभावना। 
  • मध्यप्रदेश में येलो अलर्ट, कहीं कम कहीं ज्यादा बारिश होगी। 
  • छत्तीसगढ़ में कहीं थोड़ी कहीं मूसलाधार बारिश होगी। 

मौसम विभाग का कहना है कि यह असामान्य स्थिति है इसलिए सटीक पूर्वानुमान लगाना फिलहाल मुश्किल है। जब तक हवाओं की दिशा और गति निर्धारित नहीं हो जाती तब तक यह नहीं कहा जा सकता कि बादल किस तरफ बढ़ेंगे और कहां पर बदल जाएंगे। इसलिए सभी को अलर्ट रहने की जरूरत है। जिन क्षेत्रों में अच्छी धूप खिली हुई है वहां भी निश्चिंत हो जाना नुकसानदायक हो सकता है।

Delhi weather forecast 

भारत मौसम विज्ञान विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली में बादल छाए रहेंगे परंतु मूसलाधार बारिश की संभावना फिलहाल नहीं है लेकिन वापस लौटता हुआ मानसून कम से कम एक बार और दिल्ली के जनजीवन को प्रभावित करेगा। यह स्थिति इसी सप्ताह में बन सकती है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!