MP NEWS- बिंदास काव्या इटारसी से रवाना, क्या फिर से यूट्यूब पर दिखेगी

महाराष्ट्र के औरंगाबाद से गायब हुई यूट्यूब स्टार बिंदास काव्या मध्यप्रदेश के इटारसी में जीआरपी द्वारा खोज ली गई थी। बिंदास काव्या ने बताया कि वह लखनऊ उत्तर प्रदेश जा रही थी, क्योंकि उसी के पास उनका पैतृक गांव है। 

काव्य के यूट्यूब चैनल पर काव्य के लापता होने का समाचार

बिंदास काव्या के पिता ने उसी के यूट्यूब चैनल पर उसके लापता होने की सूचना दी थी और लोगों से मदद मांगी थी। बताया गया है कि काव्या घर से गुस्सा हो कर चली गई है। औरंगाबाद पुलिस को शिकायत की है परंतु पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। काव्या की मां ने बताया कि उसे अंधेरे से डर लगता है। वह रात में अकेले नहीं रह सकती। काव्या की मां ने यूट्यूब चैनल के सभी 4500000 सब्सक्राइबर से अपील की थी कि उसको ढूंढने में मदद करें। 

क्या फिर से यूट्यूब पर दिखेगी 

पिता ने बताया कि अभी अपना मोबाइल फोन छोड़ कर चली गई है। इधर पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी यूट्यूब पर माता पिता का वीडियो वायरल हो जाने के बाद GRP एक्टिव हो गई और कुशीनगर एक्सप्रेस में उसे तलाश लिया गया। बिंदास काव्या को इटारसी स्टेशन पर उतारा गया। उसके माता-पिता उसे लेकर वापस औरंगाबाद रवाना हो गए हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!