MP NEWS- अध्यापक संवर्ग के शिक्षकों की वरिष्ठता सूची का प्रकाशन

भोपाल
। अभय वर्मा, आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश के सभी जिलों में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अध्यापक संवर्ग के शिक्षकों की वरिष्ठता सूची का प्रकाशन प्रारंभ हो गया है। 

स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश के अंतर्गत अध्यापक संवर्ग में नियुक्त हुए कर्मचारियों को सूचित किया गया है कि उनकी वरिष्ठता सूची का प्राथमिकता क्रम निम्न प्रकार से है:- 
  • अध्यापक संवर्ग में संविलियन की तारीख। 
  • संविलियन का दिनांक एक जैसे होने पर शिक्षाकर्मी अथवा संविदा शिक्षक के क्रम में प्रथम नियुक्ति दिनांक के आधार पर जिसकी नियुक्ति पहले हुई हो। 
  • उपरोक्त दोनों समान होने पर जन्मतिथि के आधार पर जिसकी उम्र अधिक हो। 
  • जन्मतिथि एक होने पर वर्णमाला के क्रम के अनुसार। 

यह सूची एमपी एजुकेशन पोर्टल पर भी उपलब्ध कराई जा रही है। सभी शिक्षक कर्मचारियों से अपील की गई है कि वह अपनी जानकारी का निरीक्षण करें और यदि उसमें कोई त्रुटि है तो अभिलेख सहित अभ्यावेदन प्रस्तुत करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!