MP NEWS- पिता पार्षद का चुनाव जीते, बेटा खुशी से मर गया, वार्ड में मातम

मैहर।
मध्य प्रदेश के सतना जिले में मैहर नगर पालिका के पार्षद पद पर जीत की खुशी मिले चंद लम्हे ही गुजरे थे कि नव निर्वाचित पार्षद और उसके परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। पिता की जीत के जश्न के बीच बेटे की मौत हो गई।

मैहर नगर पालिका के वार्ड नंबर 3 से कांग्रेस के पार्षद निर्वाचित हुए रामू कोल के पुत्र कृष्णा कोल 40 वर्ष की बुधवार को चुनाव के नतीजे आने के कुछ समय बाद ही मौत हो गई। जिस घर में जीत के जश्न में ढोल नगाड़े बज रहे थे, अबीर-गुलाल उड़ रहा था, वहां मातम और करुण क्रंदन ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। 

निर्वाचित पार्षद का बेटा कृष्णा मतगणना के वक्त घर पर था, उसके पिता की जीत की खबर उसे फोन पर मिली। तो उसने लोगों को बुला कर मिठाई, बैंड बाजा व डीजे बुलाने के लिए पैसे दिए। साथ ही उसने लोगों से तैयारी करने को कहा और खुद कपड़े बदलने चला गया। तभी उसकी तबियत बिगड़ी और वह अचानक गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी मौत हृदय गति रुक जाने से हुई।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!