भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पार्टी के सीएम कैंडिडेट कमलनाथ को आतंकवादी जैसा बताया है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ आजकल अधिकारियों कर्मचारियों को लगातार धमका रहे हैं।
सीधी जिले में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, आजकल तो कमलनाथ जी भी आतंकवादी जैसे हो गए हैं। वह धमका रहे हैं। कल भी धमकाया अधिकारी कर्मचारियों को। मैं देख लूंगा, कल के बाद परसों आता है, मैं निपटा दूंगा, तुम भारतीय जनता पार्टी का साथ दे रहे हो।
अरे कमलनाथ दादा, जब तुम मुख्यमंत्री थे तब भी चमकाते और धमकाते थे। उन को अपमानित करने का काम करते थे। अब मुख्यमंत्री नहीं हो। रस्सी जल गई, बल नहीं गया। मैं देख लूंगा, मैं निपटा दूंगा। अरे तुम्हें तो जनता नहीं निपटा दिया। तुम क्या निभाओगे कमलनाथ।
पहले कमलनाथ जी ने जनता को निपटाया। और जैसे ही मौका मिला उपचुनाव में, जनता ने कांग्रेस और कमलनाथ को निपटा दिया। मैं कहना चाहता हूं, कर्मचारी और अधिकारी, पुलिस और प्रशासन, उनका भी इज्जत और सम्मान होता है। धमकियां देने की कोशिश मत करो कमलनाथ जी, यह धमकियां आपको बहुत महंगी पड़ेगी।