भोपाल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की ड्यूटी पूरी करके वापस घर लौट रहे 2 पीठासीन अधिकारियों का एक्सीडेंट हो गया। दोनों की मृत्यु हो गई। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने उनके परिजनों को 8-8 लाख रुपए अनुग्रह राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं।
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने बताया कि शहडोल,जनपद पंचायत गोहपारू एवं बुढार में पंचायत चुनाव कराने व मतदान सामग्री जमा कराने के बाद स्वयं के वाहन से घर जाते वक्त जयसिंहनगर के पास पेड़ से टकराने पर दो पीठासीन अधिकारियों की मृत्यु दुर्घटना स्थल पर हो गई।
साथ ही दो मतदान अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय पहुँचाया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है।दुर्घटना में श्रीकांत बहेलिया मतदान केन्द्र 108 केषवाही जनपद बुढार और श्री लक्ष्मीकांत पटेल पीठासीन अधिकारी मतदान केन्द्र 102 धनौरा जनपद बुढार की मृत्यु हुई है।