भोपाल। मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सरकारी स्कूलों में 20000 अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। यह प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद भी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के 40000 पद रिक्त रह जाएंगे। यानी कि सरकार शिक्षकों के रिक्त पदों के विरुद्ध अस्थाई अतिथि शिक्षकों की भर्ती करने को भी तैयार नहीं है।
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट में कुल 100000 शिक्षकों के पद रिक्त हैं। इनमें से 40000 पदों पर पहले से ही अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं। जिन्हें अब तक नियमित नहीं किया गया है। इस समायोजन के बाद भी 60000 पद रिक्त रहते हैं। नियमित शिक्षक वर्ग 3 की नियुक्ति वर्तमान शिक्षा सत्र में संभव नजर नहीं आ रही। माना जा रहा है कि 2023 चुनाव से पहले नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे।
फिलहाल 20000 अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। जिन्हें इस शर्त पर भर्ती किया जा रहा है कि यदि बीच सत्र में नियमित शिक्षकों की भर्ती हुई तो उन्हें बिना कारण हटा दिया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग में हर साल 5000 शिक्षक रिटायर हो रहे हैं। पिछले 6 सालों में 30,000 शिक्षक रिटायर हो चुके हैं।
कुल मिलाकर मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 100% बच्चों को मध्यान्ह भोजन का वितरण होगा। सरकारी कार्यक्रमों में 100% बच्चे उपस्थित होंगे परंतु 100% विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए 100% शिक्षक नहीं होंगे।