INDORE TI शूट एंड सुसाइड केस- पत्नी और ASI दोनों को जेल

इंदौर।
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में बहुचर्चित TI हाकम सिंह शूट इन सुसाइड केस में आरोपी तीसरी पत्नी रेशमा शेख और ASI रंजना खाण्डे की रिमांड सोमवार को पूरी हो गई। कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया।

ASI रंजना खाण्डे को दूसरी रिमांड खत्म होने पर जिला कोर्ट में पेश किया। रंजना के वकील ने जमानत के लिए उसका पक्ष रखा, लेकिन उस पर फैसला नहीं हो सका। पुलिस के मुताबिक रंजना से पूछताछ की प्रक्रिया पूरी हो गई है। पुलिस रंजना से जुड़े सबूत कोर्ट में पेश करेगी। रिमांड अवधि में पुलिस ने रंजना और रेशमा के वॉइस सैंपल लिए। दोनों के सैंपल को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जाना है।

TI हाकम सिंह मामले में फंसे उनके व्यापारी दोस्त गोविंद जायसवाल की भी सोमवार को उसके वकील ने अग्रिम जमानत लगाई थी। यहां शाम तक जमानत पर सुनवाई नहीं हुई। मामले में जायसवाल के परिवार के लोग कोर्ट के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। देर शाम मामले में कोर्ट की ओर से गोविंद की जमानत निरस्त कर दी गई। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!