INDORE NEWS- किराए के कमरे में चल रहा है पुलिस थाना, आरोपी हथकड़ी सरका कर भागा

इंदौर
। यह भारत का सबसे स्वच्छ शहर है। यह मध्य प्रदेश की सबसे डेवलप स्मार्ट सिटी है। यहां करोड़ों का कारोबार होता है और कारोबारियों की रक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की है परंतु पुलिस के पास लोगों की रक्षा करने के लिए जरूरी संसाधन नहीं है। हालात यह है कि राऊ का पुलिस थाना किराए के कमरे में चल रहा है। लॉकअप तक नहीं है। हथकड़ी भी ऐसी है कि आरोपी आराम से हाथ निकालकर सरक गया।

TI नरेन्द्र सिंह रघुवंशी के मुताबिक यहां से सरफराज पुत्र मुस्ताक अंसारी हथकड़ी निकालकर फरार हो गया था। आरोपी को संतरी ने कमरे में बिठाया और कुछ काम में लग गया। थाने में लॉकअप नहीं हाेने से आरोपी ने इसका फायदा उठाया और हथकड़ी निकालकर भाग निकला। संतरी शोर मचाते हुए उसके पीछे भागा, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। 

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि आरोपी हथकड़ी तोड़कर नहीं भागा है। आरोपी हथकड़ी समेत भी नहीं भागा है। वह हथकड़ी निकाल कर भाग गया है। यानी कि पुलिस की हथकड़ी ऐसी है जिसमें से हाथ आसानी से निकाला जा सके। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!