चिदंबरम ने कॉलेज स्टूडेंट्स के उपकरण का मामला उठाया, जवाब में पंडित प्रदीप मिश्रा का वीडियो- Hindi News

नई दिल्ली।
कांग्रेस पार्टी के नेता पी चिदंबरम ने आज अपने बयान में कहा कि रिसर्च संस्थानों और विश्वविद्यालयों के लिए आवश्यक वैज्ञानिक उपकरणों पर जीएसटी 5% से बढ़ाकर 12-18% किया गया। यह क्रूर हरकत विज्ञान मंत्रालय के बजट आवंटन में पिछले वर्ष की तुलना में 3.9% की कमी करने के बाद है।

उन्होंने कहा कि सरकार शायद यह मानती है कि हमारे लिए जरूरी सभी वैज्ञानिक ज्ञान को आकाश की ओर देखकर और अपने अतीत की फिर से कल्पना करके जुटाया जा सकता है। श्री चिदंबरम ने यह बयान 11:27 AM · Jul 24, 2022 को जारी किया और समाचार लिखे जाते समय 1:07 बजे तक किसी भी कांग्रेसी नेता नहीं उनके बयान का समर्थन नहीं किया था। अलबत्ता कुछ लोग उन्हें ट्रोल जरूर कर रहे थे। 

उपकरणों की क्या जरूरत है, मिश्रा जी की ट्रिक से पास हो सकते हैं

एक स्टूडेंट ने जरूर सीहोर मध्य प्रदेश के एक स्वयंभू संत प्रदीप मिश्रा का वीडियो अपलोड किया है जिसमें प्रदीप मिश्रा बता रहे हैं कि यदि साल भर पढ़ाई नहीं करते हैं तो बेलपत्र को किस प्रकार शिवलिंग पर चिपका कर बिना पढ़ाई के पास हुआ जा सकता है। साथ ही कहा है कि जब बेलपत्र चिपकाकर पास हो सकते हैं तो फिर वैज्ञानिक उपकरणों की क्या जरूरत है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!