दमोह। भारतीय जनता पार्टी से निलंबित चल रहे पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। दमोह उपचुनाव में बगावत के आरोप में उन्हें सस्पेंड किया गया था। उल्लेखनीय है कि एक जमाने में दमोह में भारतीय जनता पार्टी का प्रारंभ से लेकर अंत तक सब कुछ मलैया परिवार हुआ करता था।
सिद्धार्थ मलैया ने आज कुछ पत्रकारों को बुलाया और अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी। उन्होंने बताया कि वह भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह फिलहाल किसी दूसरी पार्टी को ज्वाइन नहीं कर रहे हैं। क्योंकि उनकी जड़ें जिस पार्टी से जुड़ी हैं, उसके सिद्धांतों से वे अलग नहीं हो सकते।
उल्लेखनीय है कि जयंत मलैया सन 2019 से अपने बेटे सिद्धार्थ मलैया को टिकट दिलाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। 2021 के विधानसभा उपचुनाव में सिद्धार्थ मलैया को टिकट के लिए काफी जोर लगाया गया। सोशल मीडिया पर अभियान चलाया गया। भारतीय जनता पार्टी को धमकी दी गई। यहां तक कहा गया कि यदि सिद्धार्थ को टिकट नहीं मिला तो भाजपा हार जाएगी।