ग्वालियर। नगर निगम चुनाव में टिकट फाइनल करने से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में महल के सबसे बड़े विरोधी रहे जय भान सिंह पवैया के साथ एक होटल के बंद कमरे में मुलाकात की। इसे कोर ग्रुप की बैठक नाम दिया गया।
भाजपा पार्टी के कल्चर के विरुद्ध होटल के बंद कमरे में हुई कोर ग्रुप की बैठक में ज्योतिरादित्य सिंधिया और जवान सिंह पवैया के अलावा ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, बीज निगम के मुन्नालाल गोयल, संगठन प्रभारी जीतू जिराती, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी मौजूद थे।
नोट करने वाली बात यह है कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और उनका प्रतिनिधित्व करने वाला कोई भी नेता कोर ग्रुप की बैठक में मौजूद नहीं था। बैठक में क्या बातचीत हुई इसका विवरण तो नहीं बताया गया लेकिन