भोपाल। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा सीएम राइज योजना के अंतर्गत चयनित स्कूलों में चयनित शिक्षकों एवं कर्मचारियों की पदस्थापना सूची जारी कर दी गई है। सभी लिस्ट एमपी एजुकेशन पोर्टल पर अपलोड कर दी गई हैं। सुविधा के लिए हमने डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराई है।
पदस्थापना आदेश दिनांक 28 मई 2022 की तारीख में प्रमोद सिंह उप सचिव स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा हस्ताक्षर किए गए हैं जो दिनांक 1 जून 2022 को एमपी एजुकेशन पोर्टल पर अपलोड किए गए। लिखा है कि सभी कर्मचारियों को दिनांक 1 जून 2022 तक कार्यभार ग्रहण करना अनिवार्य होगा।