BHOPAL का मोस्ट वांटेड मुख्तार मलिक मारा गया, डेड बॉडी मिली- NEWS TOEAY

भोपाल
। अपने जमाने में भोपाल में दहशत का दूसरा नाम एवं पुलिस रिकॉर्ड में मोस्ट वांटेड मुख्तार मलिक मारा गया। राजस्थान में हुई एक गैंगवार में उसे गोली लग गई थी। वह नदी में गिर गया था। पुलिस को उसकी डेड बॉडी मिल गई है। अकलेरा डीएसपी गिरधर सिंह ने बताया कि मामले में लापता चल रहे गैंगस्टर विक्की वाहिद के भोपाल पहुंचने की सूचना मिली है। पुलिस ने बताया कि असनावर क्षेत्र के जगलों में मुख्तार मलिक गंभीर हालत में घायल पड़ा हुआ मिला था। 

राजस्थान में असनावर थाना प्रभारी हरवंत सिंह ने बताया कि भीमसागर बांध के नदी क्षेत्र में मछलियां पकड़ने का ठेका भोपाल निवासी मुख्तार मलिक ने ले रखा है। मंगलवार देर रात मुख्तार मलिक 11 साथियों के साथ कांस खेड़ली के पास कम गहरे पानी में नाव से पेट्रोलिंग कर रहा था। इसी दौरान गांव के रहने वाले मछुआरों से कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि फायरिंग होने लगी। फायरिंग होते ही नदी के अंदर नाव पलट गई। 

बताया कि राजस्थान के बंटी गैंग ने मुख्तार मलिक गैंग पर फायरिंग की थी क्योंकि मुख्तार मलिक उनके इलाके में पैर जमा रहा था। इस गैंगवार के बाद एक व्यक्ति का शव बुधवार को मिल गया था। मुख्तार मलिक एवं उसके साथी विक्की वाहिद को गोली लगी थी और वह नदी में गिर गए थे। ताजा समाचार यह है कि राजस्थान की झालावार पुलिस एसआरजी अस्पताल में एक डेड बॉडी पहुंचाई है जो मुख्तार मलिक की बताई जा रही है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!