भोपाल। नगर निगम एवं नगर पालिका चुनाव में प्रत्याशियों के चयन को लेकर आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में कांग्रेस के सीएम कैंडिडेट एवं प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा विधायक आरिफ मसूद को लगाई गई फटकार सुर्खियों में आ गई है। दोनों तरफ चर्चाओं का बाजार गर्म है।
कांग्रेस की मीटिंग में विधायक आरिफ मसूद के साथ क्या हुआ
मीटिंग के दौरान विधायक आरिफ मसूद ने विधायक आरिफ अकील को मंच से नीचे बैठ देखा आपत्ति दर्ज कराई। उन्हें मंच पर बैठाने के लिए कहा। इस पर कमलनाथ उन पर भड़क गए और कहा- तुम यहां माइनॉरिटी की बात मत करो। कमलनाथ के तेवर देख सभी हक्के-बक्के रह गए।
कयास लग रहे हैं, अब आरिफ मसूद क्या करेंगे
पार्टी की मीटिंग में इस प्रकार की फटकार के बाद कांग्रेस सहित भारतीय जनता पार्टी के नेता भी कयास लगा रहे हैं कि विधायक आरिफ मसूद क्या करेंगे। मीटिंग में उनके साथ आरिफ अकील और नूरी खान भी बैठे हुए थे। कमलनाथ का संदेश सिर्फ मसूद के लिए नहीं बल्कि सभी के लिए था। लोग जानने का प्रयास कर रहे हैं कि क्या मसूद अपने सम्मान की लड़ाई लड़ेंगे या फिर सब कुछ सहन करेंगे क्योंकि उनके पास कमलनाथ के अलावा कोई विकल्प भी तो नहीं है।