BHOPAL-JABALPUR जन शताब्दी में अतिरिक्त 204 सीट जोड़ीं

Bhopal Samachar
भोपाल
। रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात और वेटिंग लिस्ट क्लियर करने के उद्देश्य से ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाते हैं। इसी के चलते पश्चिम मध्य रेल से प्रारंभ या टर्मिनेट होने वाली रानी कमलापति- जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस में सेकंड क्लास चेयरकार श्रेणी के दो अतिरिक्त स्थायी कोच लगाने का निर्णय लिया गया है।

ये अतिरिक्त स्थायी कोच ट्रेन नंबर 12061 रानी कमलापति - जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस में अपने प्रारम्भिक स्टेशन रानी कमलापति स्टेशन से 28 जून से लगेंगे जबकि वापसी में ट्रेन नंबर 12062 जबलपुर- रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस में प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से ये अतिरिक्त कोच 29 जून से लगाए जाएंगे।

रेलयात्रियों को सेकंड क्लास चेयर कार श्रेणी के लिए दो कोच इस ट्रेन में दोनों ओर से लग जाने के जाने से अतिरिक्त रूप से कुल 204-204 सीट की सुविधा मिलने लगेगी। उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट होने के कारण भोपाल से बड़ी संख्या में लोगों को जबलपुर अप डाउन करना होता है। जनशताब्दी उनके लिए एक अच्छा विकल्प है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!