small business ideas- 30,000 महीने की कमाई का मौका महिलाओं के लिए

कोई माने या न माने लेकिन छोटे शहरों में फैमिली रिस्पांसिबिलिटीज इतनी ज्यादा होती हैं कि महिलाएं 8 घंटे की जॉब के लिए घर से बाहर नहीं निकल पातीं। कई शहरों में जॉब अपॉर्चुनिटी नहीं होती। 5-6 हजार रुपए महीने में काम करना पड़ता है। हम आपको एक ऐसे प्रोफेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें महिलाएं घर बैठे 30,000 हजार रुपए महीने तक कमा सकती हैं। 

Voice over artist बनकर घर बैठे पैसे फरमाइए

महिलाओं की आवाज बहुत अच्छी होती है लेकिन कई बार उनका कॉन्फिडेंस लेवल उतना अच्छा नहीं होता। कॉन्फिडेंस को बिल्डअप करना एक लंबा प्रोसीजर है परंतु इस प्रॉब्लम का एक सलूशन भी है। लोकल नगर निगम में गुमास्ता रजिस्ट्रेशन के माध्यम से वॉइस और एजेंसी बनाइए और काम शुरू कर दीजिए। बाजार में महिलाओं की आवाज की बढ़ी डिमांड है। आजकल तो बुक ऑथर्स भी पॉडकास्ट के लिए महिलाओं को हायर करने लगे हैं। 

Voice over artist agency- क्या करना है ध्यान से पढ़िए

  • अपनी एजेंसी का इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज बनाइए। 
  • इनफ्लुएंस मार्केटिंग का उपयोग कीजिए। 
  • अपनी सोशल मीडिया हैंडल्स पर वॉइस ओवर के सैंपल अपडेट कीजिए।
  • मौसम की जानकारी, खेल की समीक्षा, नए प्रोडक्ट, मिमिक्री, छोटी सी मोटिवेशनल कहानी, ऐसे बहुत सारे आइडियाज हैं जिसके माध्यम से आप अपनी वॉइस का सैंपल हर रोज अपडेट कर सकते हैं। 
  • फेमस होने में थोड़ा समय लग सकता है लेकिन इतने समय में कॉन्फिडेंस काफी बढ़ जाएगा। 
  • सबसे खास बात यह है कि आपका नाम किसी को पता नहीं चलेगा इसलिए आप खुलकर काम कर सकेंगी।
  • धीरे-धीरे कुछ बड़ी एजेंसियां और क्लाइंट्स आपसे कांटेक्ट करने लगेंगे। 
  • आपको अपनी एजेंसी के मैनेजर के तौर पर बिजनेस डील करना है। 
  • स्मार्टफोन और कुछ मोबाइल एप्लीकेशन आपकी सुंदर आवाज को थोड़ा और शानदार बना देते हैं। 
  • बस आपका बिजनेस शुरू हो गया। 

Work from home for female in India

यदि आप शुरुआत में 1 मिनट के voice-over के लिए मात्र ₹50 चार्ज करते हैं और दिन भर में मात्र 20 मिनट का वॉइसओवर करते हैं तो आप महीने भर में ₹30000 आसानी से कमा सकते हैं। जब फेमस हो जाएं और कॉन्फिडेंस चट्टान की तरह मजबूत हो जाए तो अपना नाम और पहचान दुनिया को बताइए। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!