भोपाल। चार राज्यों राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से सीमा सुरक्षा बल के सेवानिवृत्त पेंशन भोगी एवं पारिवारिक पेंशन भोगियों की पेंशन संबंधी शिकायत एवं उनके निवारण के लिये एक राष्ट्रव्यापी पेंशन अदालत 5 मई को सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर जिला ग्वालियर में लगेगी।
राष्ट्रव्यापी पेंशन अदालत में श्री दिनेश कुमार शर्मा उप कमाण्डेंट सीमा सुरक्षा बल अकादमी को नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है। सीमा सुरक्षा बल पेंशन भोगी व पारिवारिक पेंशन भोगी पेंशन अदालत के सम्बंध में किसी प्रकार के प्रश्न के समाधान के लिए मो.नं. 7976043259 पर सम्पर्क कर सकते हैं। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP karmchari news पर क्लिक करें.
सीमा सुरक्षा बल ने ईद उल फितर के मौके पर पाकिस्तान रेंजर्स के साथ पंजाब सेक्टर में अटारी-वाघा सीमा पर संयुक्त चेक पोस्ट और पेट्रापोल, पश्चिमबंगाल एकीकृत चेक पोस्ट और अन्य सीमा चौकियों पर बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के साथ मिठाइयों और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया।