DAVV NEWS - 90 कोर्स प्रवेश प्रक्रिया 16 मई से शुरू होगी, काउंसलिंग के दो चरण होंगे

इंदौर।
 मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में स्थित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) में नान CET के माध्यम से 90 पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया 16 मई सोमवार से  शुरू होगी।  एमपी आनलाइन के माध्यम से पंजीयन किए जाएंगे। 25 दिन के भीतर छात्र-छात्राओं को अपने पसंदीदा पाठ्यक्रमों को लेकर आवेदन करना होगा। अधिकांश विभाग में मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों की सीट आवंटित होगी।

अधिकारियों के मुताबिक 17 विभागों के 90 पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा। जुलाई तक पहले चरण की काउंसलिंग भी खत्म करवाई जाएगी। प्रत्येक विभाग से पाठ्यक्रम, फीस, सीट और शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी जानकारी विभागाध्यक्षों ने भेजी है। संभवत: रविवार को नान सीईटी का विज्ञापन जारी होगा। 16 मई से 10 जून के बीच पंजीयन किया जाएगा। आवेदन करने की प्रक्रिया खत्म होने के बाद नान सीईटी की काउंसलिंग करवाई जाएगी। 

प्रवेश समिति ने दो चरणों की काउंसलिंग के माध्यम से सीटों के आवंटन पर जोर दिया है। बावजूद इसके विभागों में खाली सीटों को कालेज लेवल काउंसलिंग से भरा जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक मेरिट के आधार पर छात्र-छात्राओं को प्रवेश मिलेगा। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.