BHOPAL NEWS- मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कारोबारी संजय विजय शिंदे के ठिकानों पर ED की रेड

NEWS ROOM
भोपाल।
RPM Sonic Adventure और Caravan Resorts के मालिक एवं भोपाल के जाने-माने करोड़पति कारोबारी संजय विजय शिंदे की भोपाल एवं गोवा स्थित 4 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापामार कार्रवाई की है। श्री शिंदे पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। 

संजय विजय शिंदे पुलिस हिरासत में

बताया गया है कि समाचार लिखे जाने तक प्रवर्तन निदेशालय की टीम को 88 लाख 30 हजार रुपए से ज्यादा का कैश मिला है। टीम ने कुछ डाक्यूमेंट्स भी अपने कब्जे में लिए हैं। इसके अलावा संजय विजय शिंदे को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है।

विदेशी बैंक खातों का पता चला

बताया जा रहा है कि संजय के फॉरेन में भी इंवेस्टमेंट्स हैं। ब्रिटिश वर्जिन द्वीप समूह और सिंगापुर की बैंकों समेत संजय के कुल 31 करोड़ रुपए दुनिया की अलग-अलग बैंक में डिपॉजिट हैं। संजय के खिलाफ काले धन के प्रावधानों के तहत संजय के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!