भोपाल। मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी शिवराज सिंह चौहान सरकार के प्रवक्ता डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ और प्रशांत किशोर मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कमलनाथ को प्रशांत किशोर की जरूरत नहीं है क्योंकि उनके पास पहले से ही एक PK है।
MP NEWS- प्रवीण कक्कड़ का नाम एक बार फिर सुर्खियों में
मध्य प्रदेश शासन के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी सहित पूरा गांधी परिवार 'PK' (प्रशांत किशोर) की बैसाखी पर आना चाहता है। कांग्रेस में एक अकेले कमलनाथ जी ऐसे नेता है जो प्रशांत किशोर पर विश्वास नहीं रखते हैं क्योंकि उनके पास पहले से एक PK (प्रवीण कक्कड़) है। उल्लेखनीय है कि प्रवीण कक्कड़ को कमलनाथ के सबसे नजदीकी लोगों में से एक बताया जाता है। श्री कक्कड़ के यहां आयकर विभाग में काले धन की तलाश भी की थी।
डॉ नरोत्तम मिश्रा- TODAY'S statements
---सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी सहित पूरा गांधी परिवार 'PK' (प्रशांत किशोर) की बैसाखी पर आना चाहता है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 25, 2022
कांग्रेस में एक अकेले कमलनाथ जी ऐसे नेता है जो प्रशांत किशोर पर विश्वास नहीं रखते हैं क्योंकि उनके पास पहले से एक PK (प्रवीण कक्कड़) है।@RahulGandhi @OfficeOfKNath pic.twitter.com/OxrhqiM6qv
--पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 04 नए केस आए हैं, वहीं 3 मरीज ठीक हुए हैं।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 25, 2022
वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 70, संक्रमण दर 0.06% और रिकवरी रेट 98.70% है।#CoronaUpdates #MPFightsCorona pic.twitter.com/POyQDvBjW8
--भारत में किसी की स्वतंत्रता का हनन किए बिना सभी की अपनी-अपनी एक स्वतंत्रता है।#LoudSpeaker पर किसी भी प्रकार की सनसनी नहीं फैलाना चाहिए। pic.twitter.com/aV4NWKq9Dj
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 25, 2022