भोपाल। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में हितग्राहियों को समय पर किश्त प्रदान नहीं किये जाने, अपेक्षित प्रगति नहीं लाने, शासकीय निर्देशों की अवहेलना एवं कर्तव्यों में जानबूझकर लापरवाही बरतने पर प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं विकास आयुक्त श्री उमाकांत उमराव द्वारा प्रदेश की 3 जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही भारी पड़ी
जनपद पंचायत बिरसा जिला बालाघाट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजीत बर्वा, जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रदीप दुबे एवं जनपद पंचायत गंगेव जिला रीवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रमोद कुमार ओझा को निलंबित किया गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा के दौरान यह पाया गया था कि इन क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास प्लस में रजिस्ट्रेशन अत्यंत कम है, जियो टैगिंग समय पर नहीं की गई है, हितग्राहियों को समय पर योजना का लाभ नहीं मिल रहा है तथा योजना में अपेक्षित प्रगति दर्ज नहीं हुई है। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचारों के लिए कृपया karmchari news पर क्लिक करें