BHOPAL NEWS- कर्मचारियों के संविलियन के लिए समिति गठित

भोपाल
। राज्य शासन द्वारा राजधानी परियोजना प्रशासन एवं राजधानी परियोजना वनमंडल में पदस्थ कर्मचारियों के अन्य विभागों में संविलियन, वरिष्ठता निर्धारण, निर्माण कार्यों के अन्य विभागों को हस्तांतरण तथा अस्थियां एवं दायित्व के निर्धारण एवं अनुषांगिक कार्यवाहियों के लिए अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विभाग की अध्यक्षता में समिति का गठन किया है।

समिति में वन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास, वित्त और लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को सदस्य नामांकित किया है। प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास सदस्य सचिव होंगे। उल्लेखनीय है कि नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा राजधानी परियोजना प्रशासन एवं वनमंडल का विघटन कर लोक निर्माण एवं वन विभाग में संविलियन के आदेश जारी किए गए थे। 

रजिस्ट्रार मध्य प्रदेश उपभोक्ता आयोग- नवीन नियुक्ति

राज्य शासन ने श्रीमती अलका श्रीवास्तव सदस्य सचिव, मध्यप्रदेश राज्य खाद्य आयोग, भोपाल को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ आगामी आदेश तक रजिस्ट्रार मध्यप्रदेश राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा है। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचारों के लिए कृपया karmchari news पर क्लिक करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!