भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में इस सप्ताह 23 अप्रैल तक कई बदलाव दिखाई देंगे। कुछ इलाकों में तेज आंधी चलेगी और कुछ इलाकों में बादल छा जाएंगे। कुछ बादल गर्मी से राहत देकर चले जाएंगे लेकिन कुछ बादल पानी बरसाएंगे। मध्यप्रदेश के आसमान में इस सप्ताह काफी हलचल होगी।
MP WEATHER FORECAST- आंधी के कारण जनजीवन प्रभावित होगा
मौसम विज्ञानी ममता यादव का कहना है कि 20 अप्रैल से पूरे मध्यप्रदेश में तेज हवाएं चलेंगी। कुछ इलाकों में आंधी आम जनजीवन को प्रभावित कर सकती है। हवाओं की रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मौसम में सावधान रहना जरूरी है। इस प्रकार का मौसम काफी नुकसान कर देता है।
MP NEWS- किन जिलों में आंधी एवं बारिश की संभावना
मौसम केंद्र भोपाल की ओर से बताया गया है कि पश्चिम की हवाओं के कारण मध्य प्रदेश के खजुराहो, नौगांव, दतिया, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर एवं इनके आसपास 250 किलोमीटर के क्षेत्रों में मौसम में बदलाव देखा जाएगा। इस सप्ताह पूरे मध्यप्रदेश में कहीं भी लू नहीं चलेगी लेकिन मौसम की हलचल तेज होगी। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP NEWS पर क्लिक करें.