CG अतिथि शिक्षक पॉलिसी MP में भी लागू होनी चाहिए- Khula Khat

Bhopal Samachar
0
आदरणीय शिवराज सिंह जी
, सादर नमस्‍कार, आपने एक बार फिर से मप्र के अतिथिशिक्षकों के साथ छल किया है। कुछ दिन पूर्व आपने अतिथि शिक्षकों से विभागीय परीक्षा देने की बात की थी लेकिन 30 अप्रैल के बाद अतिथि शिक्षकों को सेवामुक्‍त करने के आदेश शिक्षा विभाग ने दे दिए है। 

14-15 साल से यही व्‍यवस्‍था चली आ रही है। अब लगभग 3-4 माह अतिथि शिक्षक अपने परिवार व स्‍यंव का भरण पोषण कैसे करेंगे ये सवाल भी खुद को संवेदनशील कहते न थकने वाली इस सरकार के जहन मे नहीं है। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अतिथि शिक्षकों के संबंध मे ऐसे कई बयान दे चुके है जिनसे आशा बंध जाती है। पर धरातल पर कुछ न किया। वो तो भला हो कमलनाथ सरकार का जिसने 25 अंक अनुभव के आधार पर दे दिए थे जिससे 5-10% पुराने अतिथि शिक्षक सेवा दे पा रहे हैं, वरना शिवराज सरकार ने वर्षों अतिथि शिक्षकों से काम लिया फिर आनलाइन अतिथि शिक्षक भर्ती के नाम पर इनको बाहर कर दिया। 

मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षकों का मानदेय भी इतना कम है कि पेट पालना मुश्‍किल है। सरकार को अवकाश मानदेय भी अतिथि शिक्षकों को देना चाहिए। कहीं ऐसा न हो कि आर्थिक परिस्‍तिथि के कारण हमें कुछ बुरी खबरें सुनने मिलें जैसी विगत दो वर्षों से मिल रहीं है। 

छत्‍तीसगढ़, पंजाब, झारखंड, राजस्‍थान, हरियाणा, दिल्‍ली सभी राज्‍य सरकारों ने अतिथि शिक्षकों के संबंध मे संवेदनशीलता दिखाई है परंतु सैकड़ो जीवनलीला समाप्‍त होने के बाद भी मप्र की शिवराज सिंह चौहान की सरकार अतिथि शिक्षक, संविदाकर्मी, आउटसोर्स जैसी व्‍यवस्‍था बनाये हुए हैं। 

जिसके लिए पहले ये दिग्‍विजय सिंह जी को कोसते थे। यदि इस सरकार के पास कोई नीति नहीं है तो छत्‍तीसगढ़ सरकार की अतिथि शिक्षक संबंधी नीति का अवलोकन कर ले ताकि इनकी समस्‍याओं का निदान कुछ सीमा तक संभव हो सके। सादर धन्‍यवाद, आशीष कुमार बिरथरिया, उदयपुरा जिला रायसेन मप्र। 

अस्वीकरण: खुला-खत एक ओपन प्लेटफार्म है। यहां मध्य प्रदेश के सभी जागरूक नागरिक सरकारी नीतियों की समीक्षा करते हैं। सुझाव देते हैं एवं समस्याओं की जानकारी देते हैं। पत्र लेखक के विचार उसके निजी होते हैं। इससे पूर्व प्रकाशित हुए खुले खत पढ़ने के लिए कृपया Khula Khat पर क्लिक करें. यदि आपके पास भी है कुछ ऐसा जो मध्य प्रदेश के हित में हो, तो कृपया लिख भेजिए हमारा ई-पता है:- editorbhopalsamachar@gmail.com
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!