MP NEWS- नर्मदा नदी के हर्बल पार्क घाट में चार युवक डूबे, बुधनी से नर्मदापुरम स्नान के लिए आए थे

नर्मदापुरम
। पुण्य सलिला नर्मदा नदी के किनारे नर्मदापुरम शहर में हर्बल पार्क घाट में चार युवक स्नान करते समय डूब गए। कुल 6 युवक बुधनी से स्नान करने के लिए आए थे। दो युवक सुरक्षित हैं। गोताखोरों ने शेष चारों युवकों के शव निकाल लिए हैं। 

नर्मदापुरम पुलिस की ओर से बताया गया कि वर्धमान फैक्ट्री, बुदनी (सीहोर) के रहने वाले प्रवीण राजपूत पुत्र कृष्ण गोपाल (19), पवी सिंह पुत्र राजेश श्रेष्ठा, विनय बैरागी पुत्र प्रहलाद बैरागी (18), आर्यन पुत्र चतरुराम ठाकुर (18), ऋतिक (18) पिता वेदप्रकाश शुक्ला और आकाश (18) पिता धुरेंद्र कुमार नर्मदा नदी में स्नान करने के लिए आए थे। इसी दौरान प्रवीण राजपूत, पवी सिंह श्रेष्ठा, विनय बैरागी और आर्यन ठाकुर (18) अचानक पानी में डूब गए। 

पुलिस, प्रशासन और नगरपालिका की टीम ने ढाई घंटे तक डूबे हुए युवकों को बाहर निकालने का प्रयास किया। ऋतिक शुक्ला और आकाश कुमार तो सुरक्षित निकल आए परंतु शेष चारों नहीं मिले। ढाई घंटे बाद चारों युवकों के शव गोताखोरों द्वारा निकाले गए। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!