भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने अपनी ही कांग्रेस पार्टी को लावारिस बताया है। उन्होंने शायराना अंदाज में लिखा कि किसको फिक्र है कि "कबीले" का क्या होगा..! सब इसी बात पर लड़ते है कि "सरदार" कौन होगा..!!
बताने की जरूरत नहीं है कि उनकी इस शायरी का अर्थ है कि कांग्रेस पार्टी में किसी भी बड़े नेता को पार्टी की फिक्र नहीं है। हर नेता केवल इस बात पर लड़ रहा है कि उनके इलाके से लेकर राज्य और देश तक पार्टी का सरदार कौन होगा। उल्लेख करना प्रासंगिक है कि 2018 के विधानसभा चुनाव में कमलनाथ ने अरुण यादव के कंधे पर हाथ रखकर उनकी कुर्सी छीन ली थी।
जीतू पटवारी का मोटिवेशन
पिछले दिनों कमलनाथ और दिग्विजय सिंह सहित अपनी ही कांग्रेस पार्टी के नेताओं के टारगेट पर आए विधायक जीतू पटवारी ने अपने समर्थकों को हताशा की स्थिति से बाहर निकालने के लिए मोटिवेट करने की कोशिश की है। ट्विटर पर उन्होंने लिखा कि विजेता कभी भी, कोशिश करना बंद नहीं करता!। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें