जबलपुर। मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश के 10 लाखा कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते में 11 प्रतिशत बढोतरी करते हुए माह अप्रैल 2022 से दिये जाने की घोषणा की गई है, जो बढकर केन्द्रीय कर्मचारियों के समान 31 प्रतिशत हो जावेगा।
सीएम शिवराज सिंह के बयान में एरियर्स का उल्लेख नहीं
किन्तु माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा में 9 माहों के एरियर्स के संबंध का उल्लेख नहीं है। एरिसर्य का उल्लेख नहीं होने से कर्मचारी संशय में है की उन्हें एरियर्स राशि मिलेगी या नहीं ? जबकि कर्मचारी दीपावली के समय से लगातार केन्द्र के समान डीए एरियर्स सहित भुगतान होने की अपेक्षा कर रहे थे।
संघ के अवधेश तिवारी , जवाहर केवट , नरेन्द्र सेन , मनोज राय , शहजाद द्विवेदी , रजनीश पाण्डे , के . जी . पाठक , हरिशंकर गौतम , गणेश चतुर्वेदी , योगेन्द्र मिश्रा , मनीष चौबे , विनोद साहू , एन.पी. निगम , नरेन्द्र शुक्ला , नेतराम झारिया , बलराम नामदेव , नरेन्द्र चौहान , राजीव पाठक , मनोज पाटकर , दीपक पटैल , लक्ष्मण परिहार , हर्षमनोज दुबे , विवेक तिवारी , के . के . तिवारी , होरीलाल नाथ , मुकेश गौतम , राजेश चतुर्वेदी , अजय दुबे , दालचन्द पासी , सतीश उपाध्याय , जे.पी. गुप्ता , प्रशांत शुक्ला , श्यामनारायण तिवारी , संतोष तिवारी , महेश कोरी आदि माननीय मुख्यमंत्री म.प्र शासन से मांग की है कि केन्द्रीय कर्मचारियों की बढी मंहगाई तिथि से ही राज्य कर्मचारियों को डी . ए एरियर्स का नगद भुगतान किया जाये। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP karmchari news पर क्लिक करें.