भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा वेटिंग वाले 8627 चयनित शिक्षकों में से 1776 उम्मीदवारों के नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए हैं। इनमें से 853 उच्चतर माध्यमिक शिक्षक यानी वर्ग एक और 923 उच्च माध्यमिक शिक्षक वर्ग 2 के उम्मीदवारों के नाम हैं। सूची एमपी एजुकेशन पोर्टल पर अपलोड की गई है। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हम उसकी डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा रहे हैं।
MP Education Portal पर शिक्षकों के नियुक्ति आदेश यहां देखें - ROJGAR SAMACHAR
March 16, 2022