भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के कृषि विभाग द्वारा वार्षिक कैलेंडर जारी किया गया। बताया गया है कि चना, मसूर और सरसों की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जाएगी। दिनांक 21 मार्च 2022 से खरीदी शुरू हो जाएगी।
मध्य प्रदेश के किसानों के लिए प्राइस सपोर्ट स्कीम
कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अजीत केसरी ने बताया कि रबी मौसम वर्ष 2021-22 में प्राइस सपोर्ट स्कीम में प्रदेश के किसानों द्वारा उत्पादित उपज की उचित दर प्राप्त करने के लिये समर्थन मूल्य पर चना, मसूर और सरसों की खरीदी का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया है।
पशुओं के इलाज के लिए 108 की तरह एंबुलेंस आएगी
मंगलवार को शिवराज सिंह चौहान सरकार की कैबिनेट ने पशु चिकित्सा इकाई योजना को मंजूरी दे दी है। इसके तहत 108 एंबुलेंस जैसी सेवा शुरू की जाएगी। पशु के बीमार होने पर पशु चिकित्सा विभाग की ओर से एंबुलेंस भेजी जाएगी जिसमें डॉक्टर भी होगा। किसान के घर आकर जानवर का इलाज करेंगे। यदि जरूरी हुआ तो एंबुलेंस में साथ ले जाएंगे। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें.