भोपाल। वन विहार राष्ट्रीय उद्यान जू भोपाल में सोमवार दिनांक 7 मार्च 2022 से से रात्रिकालीन शाकाहारी वन्य-प्राणी सफारी पर्यटकों के लिए पुन: शुरू कर दी गई है।
वन विहार संचालक श्री एच.सी. गुप्ता ने बताया कि पहली सफारी समय शाम 7 से 8 बजे और दूसरी सफारी रात्रि 8.30 से 9.30 बजे तक निर्धारित रहेगा। पर्यटक अपनी बुकिंग एमपी ऑनलाइन से सभी दिन अपरान्ह 4 बजे तक करा सकेंगे। इसके अलावा वन विहार के प्रवेश क्रमांक 2 पर सीधे बुकिंग भी करवाई जा सकती है।
वन विहार नाइट सफारी में क्या होता है
13 किमी के ट्रैक पर सैलानियों को 50 मिनट की सैर कराई जाएगी। इसमें पर्यटक सफारी के लिए गेट नंबर 2 से होते हुए फ्री रेंज में घूम रहे शाकाहारी वन्य प्राणियों को देखते हुए गेट नंबर 1 तक पहुंचेंगे। उसके बाद 4 किमी का रास्ता पार करते हुए डिस्प्ले बाड़ों के सामने से होते हुए गेट नंबर 2 तक पहुंचेंगे।
वन विहार नाइट सफारी का टिकट
16 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए- 200 रु.
5 से 16 साल तक के बच्चों के लिए- 100 रु.
5 से कम उम्र वाले बच्चों के लिए- नि:शुल्क