BANK FD के नियम बदले, भारतीय रिजर्व बैंक ने खाताधारकों को बताया - INDIA NATIONAL NEWS

नई दिल्ली।
भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से विभिन्न सरकारी और प्राइवेट बैंकों में फिक्स डिपॉजिट करने वाले नागरिकों को सूचित किया गया है कि बैंक एफडी मेच्योरिटी के नियम बदल दिए गए हैं। इसलिए कृपया सतर्क रहें एवं नए नियम का पालन करें। 

RBI NEWS- फिक्स डिपाजिट के नए नियम, ऑटो रिनुअल बंद

भारतीय रिजर्व बैंक के नए नियम के अनुसार यदि आप किसी भी बैंक में फिक्स डिपॉजिट करते हैं तो आपकी FD ऑटो रिनुअल मोड पर नहीं रहेगी। बैंक का एफडी की मैच्योरिटी होते ही पूरा पैसा आपके सेविंग खाते में जमा हो जाएगा। मैच्योरिटी के बाद आपको BANK द्वारा निर्धारित FD का ब्याज नहीं मिलेगा। जो खाता धारक अपनी एफडी को जारी रखना चाहते हैं उन्हें बैंक को स्पष्ट रूप से निर्देशित करना होगा। 

BANK NEWS- खाताधारक की मर्जी के बिना FD रिनुअल नहीं होगा

उल्लेखनीय है कि अब से पहले तक भारत में विभिन्न प्रकार के प्राइवेट बैंक और स्मॉल फाइनेंस बैंक खाताधारकों के फिक्स्ड डिपॉजिट को ऑटोमेटिक रिनुअल कर देते थे। इसके कारण कई खाताधारकों को पता ही नहीं चलता था कि उनकी FD में क्या हो रहा है। RBI कि नवीन नियम के कारण बैंक को प्रत्येक ग्राहक को बताना पड़ेगा कि उसका फिक्स डिपाजिट का टाइम पूरा हो चुका है। खाताधारक अपनी जरूरत के हिसाब से फैसले ले पाएगा।
भारत की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया INDIA NATIONAL NEWS पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!