भोपाल। भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक की ओर से अपने ग्राहकों को बताया गया है कि विभिन्न कर्मचारी संगठनों द्वारा 28 एवं 29 मार्च को हड़ताल का ऐलान किया गया है। ऐसी स्थिति में बैंक की सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। बैंक कर्मचारी नेताओं ने बताया कि इस हड़ताल का आह्वान सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण और बैंक कानून संशोधन विधेयक 2021 के विरोध में किया गया है।
Bank strike news- भारतीय बैंक संघ ने हड़ताल का अल्टीमेटम दिया
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बताया कि भारतीय बैंक संघ (आईबीए) ने उसे इस बारे में सूचित किया। ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉयज एसोसिएशन (एआईबीईए), बैंक एम्प्लॉयज फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीईएफआई) और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआईबीओए) ने नोटिस देकर देशव्यापी हड़ताल पर जाने के फैसले के बारे में जानकारी दी है।
State Bank of India strike news and date march 2022
भारतीय स्टेट बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बैंक ने हड़ताल के दिनों में अपनी शाखाओं और कार्यालयों में सामान्य कामकाज सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक व्यवस्था की है, लेकिन यह आशंका है कि हड़ताल से बैंक में कामकाज कुछ हद तक प्रभावित हो सकता है। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें.