SSC NEWS- किन परीक्षाओं के रिजल्ट जारी होने वाले हैं, स्टेटस रिपोर्ट जारी

Staff Selection Commission (कर्मचारी चयन आयोग) द्वारा दिनांक 4 फरवरी 2022 की स्थिति में स्टेटस रिपोर्ट ऑफ रिजल्ट्स जारी कर दी गई है। इसके माध्यम से एसएससी ने बताया है कि कितनी परीक्षाओं के रिजल्ट जारी किए जा चुके हैं और अगले 3 महीने में कितने रिजल्ट आने वाले हैं। 

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा बताया गया कि वर्ष 2019-20 में आयोजित परीक्षाओं में से 14 परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। इनमें से ज्यादातर परीक्षाओं के रिजल्ट आयोग द्वारा अनुमान के आधार पर बताई गई तारीख से पहले घोषित किए गए। यानी ऐसे समय में जबकि भारत के विभिन्न राज्यों में कोविड-19 के नाम पर परीक्षाओं का आयोजन एवं रिजल्ट लेट किए जा रहे हैं। कर्मचारी चयन आयोग ने अपना काम पूरी मुस्तैदी से किया है। 

अगले 3 महीनों में इन SSC EXAM के रिजल्ट आने वाले हैं

15. Combined Graduate Level Examination, 2019 (Final Result) 15.02.2022
16. Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination, 2019 (Skill Test) 28-02-2022
17. Multi Tasking (Non-Technical) Staff Examination, 2020 (Paper-I) 28-02-2022
18. Junior Engineer (Civil, Mechanical, Electrical and Quantity Surveying & Contracts) Examination 2020 (Paper-II) 28-02-2022
19. Stenographer Grade ‘C’ and ‘D’ Examination, 2019 (Skill Test) 10-03-2022
20. Constable (GD) in CAPFs, NIA, SSF and Rifleman (GD) in Assam Rifles Examination, 2021 (CBE) 15-04-2022
21. Combined Graduate Level Examination, 2020 (Tier-II) 30-04-2022
उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!