RDVV NEWS- एलएलबी के पेपर में खुली नकल, सिपाही और महिला सहित 7 पकड़े

Bhopal Samachar
जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एलएलबी पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा में खुली नकल का मामला सामने आया है। एक परीक्षा केंद्र में एलएलबी के स्टूडेंट्स द्वारा सरेआम नकल की जा रही थी। फ्लाइंग स्क्वायड इस परीक्षा केंद्रों से कई नकलची विद्यार्थियों को पकड़ कर ले गई। 

बताया गया है कि कुल सात नकल के प्रकरण बनाए गए हैं। इनमें से एक महिला विद्यार्थी और एक मध्य प्रदेश पुलिस का रक्षक भी शामिल है। आरोप लगाया गया है कि यह परीक्षा केंद्र नकल के लिए बदनाम है। औपचारिकता के तौर पर कुछ नकल प्रकरण बनाए जाते हैं। स्टूडेंट के साथ एडमिशन के समय ही नकल का सौदा हो जाता है। 

इधर परीक्षा केंद्र के प्रबंधन का कहना है कि कोरोनावायरस की तीसरी लहर के कारण विद्यार्थियों को उम्मीद थी कि इस बार भी ओपन बुक परीक्षा होगी लेकिन उच्च शिक्षा विभाग ने सामान्य ऑफलाइन परीक्षा के आदेश जारी कर दिए। विद्यार्थी परीक्षा के लिए तैयार नहीं थे इसलिए नकल करने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं।  उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!