GWALIOR NEWS- 18 से 28 फरवरी तक रेल यातायात प्रभावित रहेगा

ग्वालियर।
अंबाला रेलवे मंडल के राजपुरा-भटिंडा सेक्शन पर दोहरीकरण कार्य के चलते ग्वालियर में 18 से 28 फरवरी के बीच रेल यातायात प्रभावित रहेगा। फिलहाल चार ट्रेनों का रूट बदलने की सूचना आई है। 

21 से 28 फरवरी तक यात्रा प्रारंभ करने वाली गाड़ी संख्या 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई एक्सप्रेस सुबह 8:45 बजे के बजाय 11:45 बजे अमृतसर से चलेगी। इधर (11057) छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई-अमृतसर एक्सप्रेस को तीन घंटे रोककर चलाया जाएगा। 

19 से 26 फरवरी तक (11057) छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस को अंबाला-सरहिंद होकर चलाया जाएगा। यह ट्रेन पटियाला- नाभा- धुरी- मलेरकोटला- अहमदगढ़ स्टेशनों पर नहीं रुकेगी। 

21 से 28 फरवरी तक (11058) अमृतसर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस सान्हेवाल-सरहिंद होकर चलेगी। यह ट्रेन पटियाला-नाभा-धुरी-मलेरकोटला-अहमदगढ़ स्टेशनों पर नहीं रुकेगी। 

20 और 27 फरवरी को (12439) नांदेड-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस को जींद-भटिंडा होकर चलाया जाएगा। यह ट्रेन संगरूर, धुरी, बरनाला, रामपुराफूल स्टेशनों पर नहीं ठहरेगी। 

25 फरवरी को (12440) श्रीगंगानगर-नांदेड एक्सप्रेस को बठिंडा-जाखल होकर चलाया जाएगा। 17, 21 और 24 फरवरी को (12485) नांदेड-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस को जाखल-भटिंडा होकर चलाया जाएगा। 19, 22 और 26 फरवरी को (12486) श्रीगंगानगर-नांदेड एक्सप्रेस को भटिंडा-जाखल होकर चलाया जाएगा। यह ट्रेन रामपुराफूल, बरनाला, धुरी संगरूर स्टेशनों पर नहीं ठहरेगी। 

इसके अलावा जयपुर रेलवे मंडल के नरेना-साखुन रेल मार्ग पर चल रहे पुलिया निर्माण के कारण 27 फरवरी को कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। इसके चलते ट्रेन (22547) ग्वालियर-अहमदाबाद एक्सप्रेस को ब्यावर के स्थान पर फुलेरा, डेगाना, जोधपुर एवं मारवाड़ होकर चलाया जाएगा। ग्वालियर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया GWALIOR NEWS पर क्लिक करें.
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!