BHOPAL ONLINE FRAUD HELP LINE- ऑनलाइन धोखाधड़ी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

भोपाल।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में नागरिकों को तत्काल मदद करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। भोपाल पुलिस की एक टीम 24 घंटे शिकायतों की सुनवाई करेगी एवं उन पर कार्रवाई करेगी।

Helpline number for complaint of cyber fraud in Bhopal

भोपाल कलेक्टर कार्यालय की ओर से बताया गया कि वर्तमान में सायबर क्राइम की घटनाओं के मामले बढ़ते जा रहे है। जैसे-जैसे बैंकिंग सर्विस ऑनलाइन होती जा रही है तथा ऑनलाइन लेने-देने का प्रचलन बढ़ रहा है वैसे ही सायबर क्राइम में भी इजाफा हो रहा है। पुलिस की सायबर सेल शाखा ने ऑनलाइन फ्रॉड की रोकथाम के लिये हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जो 24 x 7 कार्य करेगा।

भोपाल में साइबर फ्रॉड की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर

जिला पुलिस द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 0755-2920664 लैण्ड लाइन एवं मोबाइल नम्बर 9479990636 पर कॉल सायबर फ्रॉड की शिकायत की जा सकती है। इस नंबर पर शिकायत दर्ज होने के साथ ही तुरंत कार्यवाही की जाएगी घटना से जुडे़ पोर्टल, बैंक और ई-कॉमर्स कंपनी से संपर्क कर अलर्ट मैसेज कर फ्रॉड होने रोका जा सकेगा अथवा फ्रॉड करने वाले को यथाशीघ्र ट्रेस कर कार्यवाही की जाएगी। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!