MPPSC FOREST EXAM का सिलेबस जारी

MPPSC- Madhya pradesh Public Service  Commission
(मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, इंदौर। ने राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2020 एवं 2021 (State Forest Service Mains Examination-2020 & 2021)का सिलेबस एवं परीक्षा योजना दिनाँक 25 जनवरी 2022 को जारी कर दी है

गौरतलब है कि यह परीक्षा कुल 500 अंकों की होगी जिसमें 2 खंड होंगे खंड 'अ 'में मध्य प्रदेश, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर का सामान्य ज्ञान के लिए 150 अंक निर्धारित हैं जबकि खंड 'ब ' में विषय वानकी एवं सामान्य विज्ञान के लिए 300 अंक निर्धारित हैं जिनका कुल योग 450 है एवं साक्षात्कार के लिए 50 अंक निर्धारित हैं इस प्रकार कुल 500 अंकों के लिए यह परीक्षा आयोजित होगी। जो कि ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी

खंड 'अ' मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान के 35 प्रश्न एवं भारत का सामान्य ज्ञान के 10 प्रश्न होंगे ,विश्व का सामान्य ज्ञान के  5 प्रश्न होंगे. इस प्रकार कुल 50 प्रश्न होंगे, जोकि 150 अंकों के होंगे। जबकि खंड 'ब ' में विषय से संबंधित प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न होंगे इस प्रकार प्रश्नपत्र में कुल डेढ़ सौ प्रश्नों के प्रत्येक प्रश्न 3 अंकों का होगा इस प्रकार प्रश्न पत्र का पूर्णांक 450 अंकों का होगा प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ या बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प A/B/C/D होंगे अभ्यर्थियों को उक्त विकल्पों में से सही विकल्प का चयन करना होगा। एक से अधिक विकल्प का चुनाव करने पर अभ्यर्थी का उत्तर  मान्य नहीं माना जाएगा

इस ऑफलाइन परीक्षा में ऋणआत्मक मूल्यांकन 3R-W प्राप्तांक पद्धति से होगा जहाँ R सही उत्तरों की संख्या व गलत उत्तरों की संख्या है। अतः प्रत्येक सहित  के लिए 3 अंक प्रदान किए जाएंगे एवं  प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा साक्षात्कार 50 अंक का होगा परंतु साक्षात्कार के लिए कोई भी न्यूनतम उतीर्नांक  निर्धारित नहीं है। अधिक जानकारी के लिए mppsc की official Website पर विजित करें। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!