MP TET VARG 3 प्रश्नोत्तर: जीन पियाजे संज्ञानात्मक विकास स्टेज 3 और 4 पर आधारित

Question Answer based on Jean piaget's cognitive development stage 3 and 4

Q1 जीन पियाजे के अनुसार 7 से 11 वर्ष की अवस्था क्या कहलाती है-
Ans-मूर्त संक्रियात्मक अवस्था(Concrete - Operational Stage) 
Q2. जब बच्चे अपने समूह में रहना अधिक पसंद करते हैं तो उस अवस्था को क्या कहा जाता है? 
Ans- उत्तर बाल्यावस्था या गैंग उम्र (Later Childhood or Gang Age) 

Q3 जीन पियाजे के अनुसार बच्चे मूर्तियों में लॉजिक लगाना कब शुरु कर देते हैं? 
Ans- 7 से 11 वर्ष की अवस्था में (from 7 to 11 years) 

Q4. बच्चों में भाषा का विकास पूर्ण रूप से कब हो जाता है? 
Ans-7 से 11 वर्ष की उम्र में (From 7 to 11 years) 
Q5. Stanley Hall के अनुसार संघर्ष एवं तूफान की अवस्था कौन सी है? 
Ans किशोरावस्था (Adolscence) 

Q6. जीन पियाजे के अनुसार बच्चों में अमूर्त चिंतन कब विकसित होने लगता है? 
Ans-अमूर्त संक्रियात्मक अवस्था में (Fformal Operational Stage) 

Q7. टीनएजर्स के अलावा ऐसी कौन सी अवस्था है जिसमें बच्चों को लगता है कि वह ही दुनिया का आकर्षण केंद्र हैं? 
Ans- शैशवावस्था(Childhood) 

Q8. Age of problems किस अवस्था को कहा जाता है? 
Ans- किशोरावस्था( Adolscence) 

Q9.  मुश्किल चीजों की समझ बच्चों में कब आने लगती है? 
Ans- अमूर्त संक्रियात्मक अवस्था में(Formal Operational Stage) 

Q10 बौद्धिक विकास की दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण अवस्था कौन सी है? 
Ans- किशोरावस्था या अमूर्त संक्रियात्मक अवस्था (Adolescence Or formal operational stage)
मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के इंपोर्टेंट नोट्स के लिए कृपया mp tet varg 3 notes in hindi पर क्लिक करें.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !