मध्य प्रदेश में स्कूल खोलने का फैसला: सीएम शिवराज सिंह- MP NEWS

भोपाल
। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्कूल खोलने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि दिनांक 1 फरवरी 2022 से स्कूल पुनः खोल दिए जाएंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि इस बारे में उन्होंने सभी चिकित्सा विशेषज्ञों से बात कर ली है। स्पष्ट नहीं कहा लेकिन उनके बयान का आशय है कि अब कोई खतरे की बात नहीं है।

मुख्यमंत्री के कार्यालय से जारी सीएम शिवराज सिंह चौहान के आधिकारिक बयान में लिखा है कि 'स्कूल खोलने के संबंध में चिकित्सा विशेषज्ञों से विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया है कि 1 फरवरी, 2022 से स्कूल पुनः खोले जायेंगे। कक्षा 1 से 12 तक सभी कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होंगी। आवासीय विद्यालय और छात्रावास भी 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे। 

कोरोनावायरस की ताजा रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश में किस समय 60,000 से ज्यादा नागरिक कोरोनावायरस से संक्रमित हैं। राजधानी भोपाल की पॉजिटिविटी रेट 20% से अधिक है जबकि मध्यप्रदेश की पॉजिटिविटी रेट 10% है। पिछले कुछ दिनों में संक्रमित नागरिकों की संख्या कम हुई है। यह प्रतिदिन 10000 के आसपास चल रही है। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री का बयान 

मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि दिनांक 1 फरवरी 2022 से कक्षा एक से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल 50% उपस्थिति के साथ खोले जाएंगे

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!