Delhi-Bhopal शताब्दी सहित कई ट्रेनें निरस्त, कई के रूट बदले - Rail Samachar

Bhopal-Delhi
रेलवे ट्रैफिक बाधित हो गया है। उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल में माल गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाने के कारण रेलवे ट्रैक बंद कर दिया गया है। इसके चलते दिल्ली से भोपाल आने वाली और भोपाल से दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है। और भी कई ट्रेनों को रद्द किया गया है और उनके रूट बदल दिए गए हैं।

Cancelled Trains Today List- Delhi to Bhopal

Train number 12002/12001 नई दिल्ली-रानी कमलापति-नई दिल्ली shatabdi Express दोनों तरफ से निरस्त रहेगी।
Train number 12642 हजरत निजामुद्दीन-कन्याकुमारी (kanyakumari Express)
Train number 12808 हजरत निजामुद्दीन विशाखापत्तनम एक्सप्रेस (visakhapatnam Express) प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

Train route change due to agra accident

Train number 11058 अमृतसर-छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस वाया गजियाबाद-अलीगढ़ जंक्शन-मितावली-एत्मादपुर-आगरा कैंट होकर चलाई जा रही है। 

Train number 12721 हैदराबाद-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 12919 डॉ.अम्बेडकर नगर-श्री माता वैष्णव देवी कटरा एक्सप्रेस, 12979 वास्कोडिगामा-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 12615 चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 22691 वेंगलुरु-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 12085 विशाखापत्तनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आगरा कैंट-एत्मादपुर-मितावली-गाजियाबाद होकर 

हैदराबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर सेंट्रल-टुंडला-गाजियाबाद होकर चल रही है।

Train number 12626 नई दिल्ली-त्रिवेंद्रम सेंट्रल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-मितावली-एत्मादपुर-अगरा कैंट होकर चल रही है।

अमृतसर से प्रस्थान कर बिलासपुर जाने वाली Train number 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मेरठ सिटी-हापुड़-खुर्जा जंक्शन-टुंडला-प्रयागराज जंक्शन-मानिकपुर-कटनी होकर चलाई जा रही है। 

21 जनवरी को फिरोजपुर से प्रस्थान कर छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को जाने वाली Train number 12138 पंजाब मेल परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-अलवर-मथुरा जंक्शन होकर चल रही है। 

Train number 12618 हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस, 12650 हजरत निजामुद्दीन-यशवंतपुर एक्सप्रेस, 22686 चंडीगढ़-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-मितावली-एत्मादपुर-आगरा कैंट होकर चल रही है।
नोट : रूट बदलने के कारण ट्रेन लेट हो सकती हैं। ट्रेन की सही स्थिति NTES/139 से पता करके यात्रा का समय तय करें। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें.
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!