BHOPAL RAIL SAMACHAR- पांच ट्रेनों का रूट बदला, रेल यात्रा से पहले कंफर्म करें

भोपाल।
पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल प्रेस विज्ञप्ति संख्या 063/2022, दिनांक 23.01.2022 के अनुसार  मथुरा-पलवल रेल मार्ग पर संरक्षित और सुगम रेल परिचालन के लिए कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किए गए हैं। उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल के मथुरा-पलवल रेल मार्ग पर भूतेश्वर-वृंदावन के मध्य दिनांक 21.01.2022 को 23.32 बजे मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर जाने के चलते यह मार्ग अवरुद्ध हो गया था।

रेल प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए. यातायात सामान्य बनाया गया। यातायात सामान्य होने के परिणामस्वरूप इस मार्ग पर गाड़ियों के बढ़ते दबाव को सरल बनाने के लिए आज दिनांक 23.01.2022 अपने प्रारंभिक स्टेशन से छूटने वाली निम्नलिखित गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-मितावली होकर चलाने का निर्णय लिया गया है।

1- TRAIN NUMBER 12406 हजरत निजामुद्दीन-भुसावल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 15.05 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-मितावली होकर गन्तव्य को जाएगी।

2- TRAIN NUMBER 12191 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 14.05 बजे से 01.55 घंटा री-शेड्यूल होकर 16.00 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-मितावली होकर गन्तव्य को जाएगी 

3- TRAIN NUMBER 12780 हजरत निजामुद्दीन-वास्कोडिगामा गोवा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 15.15 बजे से 01.25 घंटा री-शेड्यूल होकर 16.40 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-मितावली होकर गन्तव्य को जाएगी 

4- TRAIN NUMBER 12724 नई दिल्ली-हैदराबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 16.00 बजे से 01.00 घंटा री-शेड्यूल होकर 17.00 बजे नई दिल्ली स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-मितावली होकर गन्तव्य को जाएगी। 

5- TRAIN NUMBER 12616 नई दिल्ली-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 16.10 बजे से 01.20 घंटा री-शेड्यूल होकर 17.30 बजे नई दिल्ली स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-मितावली होकर गन्तव्य को जाएगी। मार्ग परवर्तन के कारण गाड़ियां विलंबित हो सकती हैं। अतः यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की सही स्थिति NTES/139 से पता करके अपनी यात्रा प्रारम्भ करें। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP NEWS पर क्लिक करें.
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!