AEO की भर्ती हो नहीं पाई CM RISE का प्रयोग चालू, योग्य शिक्षक नियुक्ति कीजिए: कर्मचारी संघ- MP NEWS

जबलपुर
। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि राजधानी के एसी कमरों में बैठकर शिक्षा विभाग में नित्य नई योजना तैयार की जाती हैं, जिसका जमीन स्तर पर आमजनों / छात्रों को काई लाभ नहीं पहुंच रहा है। अब सीएम राईज स्कूल के नाम पर शिक्षकों की परीक्षा तथा इन्टरव्यू लिये जा हैं, इससे लगभग पांच वर्ष पूर्व में भी एरिया एजुकेशन योजना के तहत शिक्षकों की परीक्षा ली गई थी जिसकी भर्ती आज दिनांक तक नहीं हो पाई है। 

एईओ का भारी भरकम विज्ञापन प्रचार प्रसार तथा परीक्षा के नाम पर करोड़ों खर्च किये गये थे किन्तु नतीजा शून्य ही रहा है। अब सीएम राईज के नाम पर करोड़ों का चूना लगाने की तैयारी व्यापक स्तर पर हो रही है। शिक्षकों की लिखित चयन परीक्षा हो चुकी है वहीं प्राचार्यों को इन्टरव्यू लिये जा रहे हैं, जिसमें दलाल सक्रीय है। संघ के योगेन्द्र दुबे , अर्वेन्द्र राजपूत , मिर्जा मन्सूर बेग, आलोक अग्निहोत्री, मुकेश सिंह, 

मनीष चौबे श्यामनारायण तिवारी , मनीष लोहिया , राकेश पाण्डे , मनीष शुक्ला , मनोज सेन , प्रणव साहू , मो ० तारिख , धीरेन्द्र सोनी , नितिन शर्मा , राकेश दुबे , गणेश उपाध्याय , प्रियांशु शुक्ला , महेश कोरी . विनय नामदेव संतोष तिवारी आदि में मानननीय मुख्यमंत्री म.प्र . शासन को ई मेल के माध्यम से पत्र प्रेषित कर मांग की है कि स्कूल शिक्षा विभाग में नई योजना का प्रयोग बन्द करते हुए शालाओं में कक्षावार, विषयवार योग्य शिक्षकों की शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत पूर्ति की जाये जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सके। मध्यप्रदेश कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP karmchari news पर क्लिक करें.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !