MP WEATHER FORECAST- हिमालय की ठंडी हवाएं आ गईं, पढ़िए कड़ाके की सर्दी कब से शुरू होगी

भोपाल
। मध्यप्रदेश में मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात हिमालय की ठंडी हवाओं ने प्रवेश कर लिया। इसी के साथ मध्यप्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया। हर आने वाले दिन के साथ ठंड बढ़ती चली जाएगी। 

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार भारत के उत्तर में स्थित हिमालय के क्षेत्रों में रविवार और सोमवार को जबरदस्त बर्फबारी हुई है। मंगलवार को वेस्टर्न डिस्टरबेंस उत्तर भारत से आगे बढ़ गया। हिमालय की बर्फीली हवाओं को रास्ता मिल गया और वह मध्य प्रदेश की तरफ बहने लगी। बुधवार से मध्यप्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो जाएगा। अनुमान लगाया गया है कि सबसे पहले ग्वालियर-चंबल और सागर संभाग में घना कोहरा दिखाई देगा। 

कोहरे के कारण विजिबिलिटी 500 मीटर तक रह जाएगी। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि मंगलवार को हिमालय की बर्फीली हवाएं दिल्ली पहुंच गई थी और दिल्ली का तापमान 2 डिग्री सेल्सियस कम हो गया था। कुल मिलाकर रात के समय घर से बाहर निकलने का मौसम खत्म हो गया। किसानों को मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार अपनी तैयारियां कर लेना चाहिए।  मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP NEWS पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!